Jio ने लांच किया एक ऐसा ऑफर जिससे एक रिचार्ज में चलेगा 4 लोगों का फ़ोन

Jio Postpaid Plans:

Jio का रिचार्ज करते समय हमें कई रिचार्ज ऑप्शन मिलते हैं। अब Jio कंपनी ने इसमें कुछ नए ऑप्शन जोड़ दिए हैं। यानी jio ने नए रिचार्ज प्लान्स लांच किये है जो फैमिली पैक के साथ रिचार्ज आते हैं। यदि आप 4 लोगों के लिए एक ही प्लान्स चाहते हैं तो Jio लाया है आपके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी आइये जानते हैं इन प्लान्स के बारे में ----



Jio कंपनी ने अपना नया रिचार्ज प्लान पेश कर दिया है। जो फैमिली यूज़र्स के लिए बहुत अच्छा हो सकता है। कंपनी ने नए Jio plus postpaid  प्लान्स लांच किये हैं। इस रिचार्ज की शुरुआत 399 रु से होती है। इस प्लान में यूज़र्स अपने साथ 3 लोगों को भी शामिल सकते हैं। यानी एक ही रिचार्ज में 4 लोगों का फायदा। इससे पहले 4 लोगों वाला जिओ पोस्टपेड प्लान्स मौजूद है, लेकिन उस प्लान की कीमत ज्यादा है। इस रिचार्ज प्लान में यूज़र्स अपने साथ अन्य यूज़र्स से कनेक्शन चुनने की आजादी भी दी गयी है। यानी यूज़र्स अपने साथ 2,3,4 कनेक्शन ओन कर सकते है। और उन्हें इसी हिसाब से कीमत अदा करनी होगी।

हाल ही में Jioने 4 नए प्लान्स लांच किया है। जिनकी कीमत 299 रु,399 रु  599 रु और 699 रु है। 

Jio के ये सभी प्लान्स 22 मार्च से उपलब्ध कराये जायेंगे। 

फैमिली प्लान में यह है ऑफर:

अब हम बात करेंगे जिओ के फैमिली रिचार्ज के बारे में--

399 रु का  रिचार्ज कराने से यूज़र्स को मिलेगा unlimited Calling के साथ 75GB डाटा unlimited SMS और 3 कनेक्शन इसके अलावा एड ऑन की सुबिधा भी मिलती है। ऐड ऑन के हर कनेक्शन के लिए यूज़र्स को अलग से 99 रु खर्च देना होगा। 



बात करते हैं 699 रु के Postpaid Plans के बारे में ---

इसमें  unlimited Calling,100GB डाटा और unlimited SMS सुविधा मिलती है। इस प्लान में खास बात यह है कि यूज़र्स को Netflix, Amazon Prime जैसे App का Free Subscription भी मिलगा। इस प्लान्स में भी यूज़र्स 3 और अधिक कनेक्शन जोड़ सकते हैं। 

यदि आप नए यूज़र्स हैं तो आपको 99 रु का चार्ज Sim Activate के लिए  लगेगा। और यूज़र्स को 500 रु Security Deposit के तौर पर देने होंगे। 

बल्कि Jio कंपनी यूज़र्स, postpaid users और कुछ अन्य को  Security Deposit में छूट दे रही है।  


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने