CRPF में निकली 9000 से ज्यादा Constable पदों पर भर्ती, जानें योग्यता,परीक्षा, चयनित संबन्धित जानकारी

CRPF Constable Recruitment:
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने constable के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है।
constable की 9000 से ज्यादा vacancy निकाली गयी हैं। 

कांस्टेबल के पद के लिए 9000 से ज्यादा vacancy निकाली गयी हैं मोची, कारपेंटर, ड्राइवर मोटर मैकेनिक व्हीकल, टेलर,पाइप बैंड, कुक/वेटर,माली,पेंटर,विगुलर,ब्रास बैंड और धोवी के कुल 9212 vacancy निकली है। इसमें महिलाओं के लिए 107 पद जबकि पुरूषों के लिए 9105 पद है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 मार्च से शुरू हो जाएगी। 
Last Date 25 अप्रैल 2023 तक आवेदन कर सकेंगे। 

पुरुषों के लिये Vacancy:

कुक-2429 पद 
ड्राइवर -544 
कारपेंटर -139 
सफाई कर्मचारी -811 
टेलर -242 
नाई -303
 ब्रास बैंड-172 
वाशरमैन -403 
पाइप बैंड -51 
पेंटर-56
बगलर-1340 
मोटर मैकेनिक मोची-151 

महिलाओं के लिए रिक्त पद:
प्लम्बर -01 
बगलर -20 
इलेक्ट्रीशियन -04 
कुक -46 
मेसन -06 
वाशरमैन -03 
पायनियर बिंग -11 
हेयर ड्रेसर -01 
ब्रास बैंड -24 
सफाई कर्मचारी -13

योग्यता:

कांस्टेबल मोटर वाहन मैकेनिक के लिए -10 वीं पास एवं दो साल आईटीआई कोर्स होना चाहिए,1 साल का अनुभव। 
कांस्टेबल ड्राइवर पद के लिए--10 वीं पास hmvl ड्राइविंग लाइसेंस। भर्ती में ड्राइविंग टेस्ट लिया जाता है। 
अन्य सभी ट्रेड्समैन -10 वीं पास एवं जो ट्रेड ली हो उसमे दक्षा व कार्य किया हो --
प्लम्बर,इलेक्ट्रीशियन,सिपाही,पियरनिग विंग -10 वीं पास with ITI एक साल का अनुभव। 

आयु सीमा:

constable ड्राइवर के लिए आपकी उम्र 21-27 वर्ष होनी चाहिए यानी उम्मीदवार का जन्म 2 Aug 1996 से पहले और 1 Aug 2002 के बाद का न हो। 
constable के अन्य पदों के लिए -18-23 वर्ष होनी चाहिए। उम्मीदवार का जन्म 2 Aug 2000 से पहले और 1 Aug 2005 के बाद का न हो। 

छूट:

OBC वर्ग को 3 साल की छूट जबकि SC और ST वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी। 

वेतन:

चयनित उम्मीदवार को लेवल-3 के तहत (21700 -69100रु)  तक वेतन मिलेगा। 


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने