Cricket News in Hindi(क्रिकेट न्यूज़)

 हार्दिक पंड्या अब नहीं खेलेंगे Test Match आखिर क्यों नहीं खेलना चाहते है------

हार्दिक पांड्या ने Test Match के बारे में एक बड़ा बयान दिया है। 
हार्दिक पंड्या ने कहा ,"कि आने बाले टेस्ट मैचों का हिस्सा नहीं बनना चाहते। 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो रहे वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में पांड्या कप्तानी का दर्जा निभा रहे हैं। Team इंडिया अपने ही घरों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे खेलने के लिए तैयार हैं। इस मैच की शुरुआत दिन शुक्रबार (17 मार्च ) को रही है। रोहित शर्मा की इस मैच में Absent होने के कारण Team इंडिया की तरफ से कप्तानी करेंगे हार्दिक पांड्या। हार्दिक पंड्या बहुत दिनों के बाद मैच खेलने के लिए मैदान में उतरे हैं। क्यूंकि पांड्या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए 4 मैचों के टेस्ट सीरीज में हिस्सा नहीं लिया था। हार्दिक पांड्या ने पहले वनडे को ही अपने टेस्ट करियर को लेकर बहुत बड़ा बयान दिया है।

क्यों नहीं खेलना चाहते मैच:

 हार्दिक ने बताया है कि World Test Champion का फाइनल मैच या भविष्य में होने बाले मैचों का हिस्सा नहीं बनना चाहते है। हार्दिक ने बताया है कि उनके खेलने से किसी और का हक़ मारा जायेगा वह उन्हें अच्छा नहीं लगता इसलिए पांड्या आगे होने वाले मैचों का हिस्सा नहीं बनना चाहते है। पंड्या ने कहा है कि उन्हें Test क्रिकेट खेलने के लिए 10 % भी कार्य नहीं किया है। 

हार्दिक का आखरी Test match:

हार्दिक पंड्या का आखिरी टेस्ट क्रिकेट Aug 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था।  

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने