अतीक अहमद को बताया शहीद, कौन है जिसने कर दी भारत रत्न देने की मांग-
दुनिया में उत्तर प्रदेश अपराध के मामले में सबसे पहले आता है। यहां पर ढेरों गैंगस्टर पैदा हुए और उन्होंने अपने खौफ के दम पर राज किया है। चाहे वह किसी का मर्डर हो या फिर कोई लूटपाट। यूपी को पहले दबंगई का प्रदेश कहा जाता था। लेकिन जब से योगी सरकार उत्तर प्रदेश में आई है तब से माफियाओं और दबंगों के बुरे दिन शुरू हो गए हैं। हाल ही में बहुत तेजी से सभी न्यूज़ चैनलों पर अतीक अहमद के समाचार चल रहे हैं। आइए जानते हैं आखिर अतीक अहमद कौन है---
अतीक अहमद कौन है?
जन्मतिथि-10 अगस्त 1962
जन्मस्थान- इलाहाबाद(अब प्रयागराज)
नाम-अतीक अहमद
पिता का नाम- शाइस्ता परवीन
उम्र-60 साल
जाति-मुस्लिम
धर्म- इस्लाम
राजनीतिक पार्टी- समाजवादी पार्टी
बच्चों के नाम-अहजान अहमद,अहमद, आबान अहमद
Atiq Ahmed Death Hindi:
माफिया अतीक अहमद को अभी हाल ही में प्रयागराज से पुलिस कस्टडी में मौत के घाट उतारे गए थे। माफिया अहमद से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। अतीक अहमद को कांग्रेश के पार्षद प्रत्याशी राजकुमार उर्फ रज्जू भैया ने शहीद बता दिया है भैया ने अतीक अहमद को भारत रत्न दिए जाने की मांग की है और उन्होंने कहा है कि अतीक अहमद को लिहाजा उनके सव पर तिरंगा रखा जाना चाहिए था। उन्होंने आरोप लगाया है कि अतीक अहमद की हत्या योगी सरकार ने कराई है और सीएम योगी को इसी वजह से अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए और उन्होंने यह भी सवाल उठाया है कि अगर मुलायम सिंह यादव को पदम विभूषण मिल सकता है। तो फिर अतीक अहमद को भारत रत्न क्यों नहीं मिलना चाहिए।
राजकुमार सिंह कौन है?
बात करते हैं राजकुमार सिंह उर्फ रज्जू भैया के बारे में रज्जू भैया कांग्रेस पार्टी के पुराने नेता हैं।राजकुमार सिंह नगर निगम के वार्ड नंबर 43 साउथ मलाका से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं। रज्जू भैया पार्षद का पहले भी चुनाव लड़ चुके हैं। उनका यह बयान सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है इस वायरल वीडियो के द्वारा ही पुलिस ने कांग्रेसी उम्मीदवार को हिरासत में लिया है उन्हें कोतवाली थाने में रखा गया है।