Corona cases in India today news hindi

 Corona cases in Indiaदेश में पिछले 24 घंटे में नए केस 11,109 मामले सामने आए

Covid cases today:

कोरोना वायरस के देशभर में 24 घंटे में 11,109 नए मामले सामनेआए हैं।बात करें की covid से पीड़ित लोग इलाज करा रहे मरीजों की संख्या बढ़कर 49,622 पर पहुंच गई है। जिसे देखते हुए कुल कुल मामलों का 0.11% है। वहीं कोविड-19 से ठीक मरीजों की राष्ट्रीय दर 98.70% है l केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार, देशभर यानी भारत में संक्रमण की दैनिक दर 5.01% और सप्ताहिक दर 4.29% है। देखा जाए तो संक्रमण से कुल 4,42,16,583 लोग मुक्त हो चुके हैं। जबकि कोरोना वायरस से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है।

भारत में स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार टीकाकरण अभियान के द्वारा अभी तक कुल कोविड-19 रोधी तरीकों की 220,66,25,120 खुराक लगाई जा चुकी है।

Corona cases 2020:

दरअसल बात यह है कि कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या भारत में 7 अगस्त 2020 को 20 लाख 23 अगस्त 2020 को 3000000 और 5 सितंबर 2020 को 4000000 से अधिक हो गई थी। कोरोना वायरस से संक्रमित कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 5000000,28 सितंबर 2020 को 60लाख, 11अक्टूबर 2020 को 7000000, 29 अक्टूबर 2020 को 8000000 और 20 नवंबर को 9000000 के पार चले गए थे। 

19 दिसंबर 2020 को देश भर में covid के केस 1 करोड़ से अधिक हो गए थे। कोविड-19 से संक्रमितों की संख्या 4 मई 2021 को 2 करोड़ और 23 जून 2021 को 3 करोड़ से ज्यादा पहुंच गई थी। देश में कुल संक्रमित मामले पिछले साल 25 जनवरी को 4 करोड़ के पार चले गए थे।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने