Covid today news in hindi

  महाराष्ट्र में कोरोना के 437 नए मामले सामने आए, 2 की मौत

दिन शनिवार को महाराष्ट्र में covid-19 के 437 नए मामले सामने आए। इस वायरस की वजह से दो लोगों की मौत हो गई। 

इस समय महाराष्ट्र राज्य में 1956 एक्टिव मामले हैं यदि बात करें मुंबई की तो यहां covid-19 के 487 नए मामले मिले लेकिन अच्छी बात यह है कि इससे किसी की मौत नहीं हुई। 186 दिनों में सबसे ज्यादा देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1590 नए मरीज मिले हैं। covid-19  के सक्रिय मामलों की संख्या अब भारत में 8601 हो गई है। यह मामले देखकर स्वास्थ्य मंत्रालय अलर्ट हो गया है।  कोरोना को लेकर मंत्रालय ने ज्वाइंट एडवाइजरी जारी की है। 


मंत्रालय ने बीमारियों को फैलाने से रोकने के लिए सावधानी बरतने की अपील की है। मंत्रालय ने कहा है कि लोगों को हाथ साफ रखने और अच्छी तरह सांस लेने में दिक्कत जैसी अन्य सावधानियों को लेकर जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया है। 

अप्रैल 10 और 11 को मॉक ड्रिल:

कोरोना के बढ़ते केस को देखकर मंत्रालय ने कहा है कि अस्पताल में आईसीयू ,दवाइयों और बेड समेत अन्य तैयारियों का सही से इंतजाम किया जाए। मंत्रालय ने बताया अस्पताल की जांच करना जरूरी होगा। वैक्सीनेशन के साथ चिकित्सा ऑक्सीजन, चिकित्सा उपकरण का भी सही तरीके से मौजूदा दिशा-निर्देशों पर मानव संसाधन पर ध्यान दिया जाए। 


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने