IPL 2023 NEWS

 IPL 2023 NEWS:

KKR ने किया नए कप्तान का ऐलान श्रेयस अय्यर की जगह इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान। KKR ने आईपीएल 2023 में श्रेयस अय्यर की जगह एक नए कप्तान का ऐलान कर दिया है। 

KKR NEW CAPTAIN 2023:

इस वर्ष आईपीएल की शुरुआत मार्च के अंतिम दिन 31 मार्च से होने जा रही है अबकी बार कप्तान श्रेयस अय्यर चोट के चलते आईपीएल से बाहर हो गए हैं IPL 2023 की शुरूआत होने से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को बड़ा झटका लग गया।  धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर वह टीम के कप्तान भी हैं. KKR ने श्रेयस अय्यर के चोट लगने की वजह से नए कप्तान का ऐलान कर दिया। KKR की कप्तानी संभालने के लिए सिर्फ टीम इंडिया के लिए तीन मैच खेलने वाले खिलाड़ी को यह बड़ी जिम्मेदारी दी गई है....... 


IPL 2023 में KKR  के नए कप्तान का ऐलान:

श्रेयस अय्यर की जगह केकेआर के नए कप्तान स्टार बल्लेबाज नितीश राणा को कप्तान बनाने का फैसला लिया है। नितीश राणा अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं नितीश राणा KKR  के कई सीजन का हिस्सा हैं। नितीश राणा ने अब तक आईपीएल में 91 मैचों में लगभग 2181 रन बनाए हैं। नीतीश राणा के बल्ले से अब तक देखा जाए तो उनके बल्ले से 15 अर्धशतक देखने को मिले हैं। 

नितीश राणा का टीम इंडिया में कैसा रिकॉर्ड रहा:

कोलंबो में नीतीश राणा ने श्रीलंका के खिलाफ साल 2021 में अपना वनडे डेब्यू मैच खेला था। इस मैच में नितीश राणा ने केवल 7 रन ही बना पाए थे जिससे वह इस मैच में फ्लॉप रहे।  टीम इंडिया के लिए नीतीश राणा ने दो टी-20 मुकाबले भी खेले हैं। लेकिन वह इन मैचों में भी फ्लॉप रहे हैं। नीतीश राणा ने इस मैच में भी 15 रन ही बना पाए थे। नितिन राणा ने इस सीजन में शानदार प्रदर्शन किया। भले ही प्लेऑफ में जगह बनाने में नाकाम रहे। नितीश राणा ने 14 मैचों को खेल कर 27.77 की औसत से 361 रन बनाए। उन्होंने दो अर्धशतक भी लगाए।

KKR के सबसे सफल कप्तान कौन है?

KKR  के सबसे सफल कप्तान अब तक गौतम गंभीर रहे हैं।  केकेआर टीम ने अभी तक आईपीएल इतिहास में दो बार ट्रॉफी जीती है यह ट्रॉफी गौतम गंभीर की वजह से जीती थी गौतम गंभीर की कप्तानी में 2012 और 2014 में टीम इंडिया को आईपीएल विजेता बनाया था अब तक केकेआर के कई कप्तान बदले लेकिन कोलकाता को ट्रॉली नहीं दिला सके। 


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने