इस राज्य में zwigato movie हुई टैक्स फ्री
आजकल कॉमेडियन कपिल शर्मा लगातार चर्चा में चल रहे हैं उनकी फिल्म zwigato को लेकर कपिल शर्मा काफी चर्चा में है zwigato फिल्म 17 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी बॉक्स ऑफिस पर रानी मुखर्जी की फिल्म मिसेस चटर्जी वर्सेज नार्वे से टकराई zwigato फिल्म। zwigato मूवी मिसेस चटर्जी वर्सेज नार्वे के बीच बुरी तरह फस गई। इससे उनके फैंस बहुत दुखी हुए,बल्कि कपिल शर्मा के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है कपिल शर्मा की zwigato मूवी अब उड़ीसा में टैक्स फ्री हो गई है बॉक्स ऑफिस पर कपिल शर्मा की फिल्म zwigato लगातार संघर्ष कर रही है
Zwigato उड़ीसा में टैक्स फ्री क्यों हुई:
उनकी फिल्म zwigato बॉक्स ऑफिस पर रानी मुखर्जी की फिल्म मिसेस चटर्जी वर्सेज नार्वे से टकराई थी। बात करें जब रानी मुखर्जी की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफलता की ओर बढ़ रही थी। तब वहां दूसरी ओर zwigato मूवी दोनों तरफ से बुरी तरह फस गई लेकिन कपिल शर्मा के निराश फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है जिसे सुनकर फैंस खुशी से झूम उठेंगे,उनकी फिल्म उड़ीसा में टैक्स फ्री हो गई है।
किस शहर में हुई zwigato मूवी टैक्स फ्री:
भले ही zwigato मूवी बॉक्स ऑफिस पर कमाई कम की हो लेकिन फिल्म में सच्ची घटना को देखकर लोगों को बहुत अच्छी फिल्म लगी है। कपिल शर्मा को उड़ीसा सरकार की तरफ से zwigato मूवी के लिए खास तोहफा मिला है। उड़ीसा सरकार ने zwigato पर एंटरटेनमेंट कर हटाने का फैसला किया है zwigato फिल्म को उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बुधवार को एंटरटेनमेंट कर फ्री करने की मंजूरी दी। उन्होंने टवीट करके बताया कि राज्य सरकार उड़ीसा को फिल्मों की शूटिंग डेस्टिनेशन के रूप में आगे बढ़ाती है इससे यहां पर बाहर से आगे आने वाले लोगों को (टूरिस्ट प्लेस) के बारे में पता लगता है और बस और इसी वजह से हमारे टैलेंटेड युवाओं को भी रोजगार मिलेगा।