India VS Australia 3rd ODI: टीम इंडिया को लगा चौथा झटका,अक्षर पटेल भी रन आउट कोहली ने किया डटकर सामना
India VS Australia: भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच चेन्नई में 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है।
ऑस्ट्रेलिया ने 270 रनों को बनाकर भारत को जीत के लिए टारगेट दिया है। टीम इंडिया की तरफ से हार्दिक पांड्या और कुलदीप ने तीन-तीन विकेट चटकाए।
3rd ODI India VS Aus लाइव Score
चेन्नई का चेपॉक क्रिकेट स्टेडियम ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए बहुत लकी साबित हुआ बल्कि भारतीय टीम के लिए लकी नहीं रहा ऑस्ट्रेलिया टीम का जीत का प्रतिशत 80% जबकि भारतीय टीम की जीत का प्रतिशत 58.33% रहा इस मैदान में टीम इंडिया ने अब तक कुल 13 मैच खेले जिसमें 7 जीते और 5 हारे (मौजूदा वनडे से पहले) यही बात करें कंगारू टीम से अब तक इस मैदान पर 5 वनडे मैच खेले जिसमें चार मैच जीते तथा एक बार ही हार का सामना करना पड़ा।
भारत को 270 रन का टारगेट पूरा करना होगा:
भारत को जीत के लिए ऑस्ट्रेलिया ने 270 रनों का टारगेट दिया है। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को 9 ओवर में 269 रनों पर ही सिमट गई। सबसे ज्यादा 47 रनों की पारी मिचेल मार्श ने तथा एलेक्स केरी ने 38 रनों की पारी खेली टीम इंडिया की तरफ से हार्दिक तथा कुलदीप ने तीन-तीन विकेट हासिल किए जबकि मोहम्मद सिराज और पटेल ने दो-दो विकेट चटकाए।
भारत की शानदार शुरुआत
टीम इंडिया ने शुरुआत में ही अच्छी पारी खेली। टीम इंडिया के बिना विकेट गिरे ही 7 ओवर्स के बाद 44 रन बना लिए गए। रोहित शर्मा 13 रन वही शुभ्मन गिल 29 रन बना चुके हैं गिल ने शानदार बैटिंग करके 4 चौका एक छक्का लगाया है वही रोहित शर्मा ने एक छक्का लगाया।
भारत को लगा झटका रोहित शर्मा आउट:
भारत को लगा झटका रोहित शर्मा तूफानी पारी खेलकर 17 गेंदों पर 30 रन बनाकर कैच आउट हो गए। शर्मा ने दो चौके तथा दो छक्के जड़े भारत का स्कोर 9.3 ओवर के बाद 66 रन तथा एक विकेट हो गया।
भारत को दूसरा झटका शुभ्मन गिल भी आउट:
टीम इंडिया की तरफ से दूसरा विकेट भी गिर चुका है शुभमन गिल अच्छी पारी खेलते हुए एडम जंपा ने एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया टीम इंडिया का स्कोर 12.2 ओवर के बाद 70 रन है अभी तक विराट कोहली ने 8 तथा हार्दिक पांड्या 0 रन पर ही खेल रहे हैं।
भारत का शतक(100) पूरा हुआ:
टीम इंडिया के 100 रन पूरे हो गए हैं केएल राहुल 10 और विराट कोहली 25 रन बनाकर खेल रहे हैं भारतीय टीम का स्कोर 18 ओवर के बाद 2 विकेट पर 104 रन हैं।
कोहली ने डटकर किया सामना
भारतीय टीम का स्कोर 26.3 ओवर के बाद 2 विकेट पर 141 रन है अभी विराट कोहली 40 रन तथा केएल राहुल 32 रन बनाकर खेल रहे हैं भारत को ऑस्ट्रेलिया टीम को हराने के लिए 129 रनों की जरूरत है केएल राहुल ने शानदार पारी खेलकर 2 चौके और एक छक्का लगाया है वही बात करें कोहली की तो उन्होंने एक छक्का और एक चौका लगाया है।
nice information
जवाब देंहटाएं