36 गेंदों में शतक, एक ही बॉलर पर ठोके 54 रन

 रावलपिंडी=पाकिस्तान सुपर लीग (PSl) का ये सीजन गेंदबाजों के लिए बहुत ही बेकार गुजर रहा है ा खासकर उन गेंदबाजों के लिए जिनका सामना रावलपिंडी के मैदान में करना पड़ रहा है ा यंहा पर बाबर आजम, राइली रुशो जैसे मशहूर नाम तो पहले ही अंधाधुंद बल्लेबाजी कर चुके है ा लेकिन अब ऐसे बल्लेबाज ने तूफानी एंट्री की है ा जिसने सबसे खतरनाक तबाही मचाई है ा जिसका नाम उस्मान खान है ा इन्होने PSl  में सबसे तेज शतक का रिकार्ड ,जो एक दिन पहले ही टुटा था ा 


36 गेंदों में रचा इतिहास : PSL 2023 सीजन में उस्मान ने टीम में शानदार अंदाज में वापसी की,

दांये हाँथ के बल्लेबाज उस्मान ने आते ही सिर्फ 22 गेंदों में अपना अर्थशतक पूरा किया ा 

एक बॉलर, 2 ओवर और 54 रन:  अर्थशतक तक पहुंचने के लिए उस्मान ने  कैस के पहले ओवर में 27 रन कूटे। 

2 ओवरों में ही उस्मान ने 54 रन बना डाले। 

10 ओवरों में उस्मान ने 156 रन बटोर डाले। आखिरकार 11 वें ओवर की पहली ही गेंद पर स्टम्प आउट हो गए। 

अपनी 43 गेंदों की पारी में उस्मान ने 120 रन बटोर डाले, जिसमें 12 चौके, 9 छक्के शामिल थे। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने