बिहार बोर्ड इंटर साइंस में आयुषी नंदन को मिलेगा ये पुरुस्कार

महत्वपूर्ण बातें-

बिहार बोर्ड का परिणाम जारी कर दिया गया है। बिहार 

बोर्ड के 12वी के रिजल्ट की घोषणा शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह और शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने की है। बिहार बोर्ड का रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते है। 

इन वेबसाइट से चेक करें  रिजल्ट:

रिजल्ट देखने के लिए आप इन  वेबसाइट का यूज़ कर  सकते हैं ----

biharboardonline.bihar.gov.in 

secondary.biharboardonline.com 

biharboardonline.com 

inter23.biharboardonline.com 

टॉपर्स को मिलेगा ये पुरुस्कार :

Rank -1 1 लाख का नकद पुरुस्कार,एक -एक लैपटॉप और किंडल ई-बुक 

Rank-2 एक-एक लैपटॉप,किंडल ई-बुक और 75 हजार नकद पुरुस्कार 

Rank-3 50 हजार नकद पुरुस्कार,एक -एक लैपटॉप और किंडल ई-बुक 

Rank-4  50 हजार नकद पुरुस्कार एक-एक लैपटॉप और किंडल ई-बुक 

टॉपर को मिले 94.8% साइंस में मार्क्स:

अबकी बार बिहार इंटर साइंस में आयुषी नंदन ने टॉप किया है। आयुषी खगड़िया की रहनी वाली है। इनके अंक 474 यानी 94.8% मार्क्स मिले हैं। 


Arts स्ट्रीम का रिजल्ट:

बिहार आर्ट्स स्ट्रीम में कुल 668526 students शामिल हुए। जिसमें 413489 छात्राएं तथा 255037 छात्र शामिल हुए। आर्ट्स में प्रथम स्थान पर कुल स्टूडेंट्स 180979 तथा second position पर 286859 तथा third position पर 50312 स्टूडेंट्स पास हुए। इस प्रकार आर्ट्स स्ट्रीम में कुल 553150 स्टूडेंट्स सफल रहे। 

बिहार बोर्ड साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट:

बिहार बोर्ड में साइंस स्ट्रीम की परीक्षा में कुल 586532 students शामिल हुए थे जिसमें से 200855  छात्राएं तथा 350669 छात्र सम्मिलित थे। प्रथम स्थान पर आने बाले स्टूडेंट्स की संख्या 301227 तथा second स्थान पर आने वाले स्टूडेंट्स 187223 तथा third स्थान पर 3454 स्टूडेंट्स पास हुए। 

Commerce स्ट्रीम का रिजल्ट:

कॉमर्स स्ट्रीम में कुल 49155 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। जिसमें 32082 छात्र तथा 17073 छात्राएं शामिल थे। प्रथम स्थान पर आने वाले स्टूडेंट्स की संख्या 30475 तथा second स्थान पर 2730 स्टूडेंट्स पास हुए। इस प्रकार कॉमर्स स्ट्रीम में कुल 46180 students पास सफल हुए। 

बिहार बोर्ड का रिजल्ट यंहा चेक करें:

सबसे पहले biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं इसके बाद होम पेज पर इंटरमीडिएट या कक्षा 12 के परिणाम को डाउनलोड करने के लिए लिंक open करें --इसमें आपको अपना रोल नम्बर या अन्य आवश्यक विवरण दर्ज करें,submit करें और परिणाम देखें। 

 



एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने