जन्म: इनका जन्म 13 अप्रैल 1956 भारत के राज्य पूर्व पंजाब(हरियाणा) में हुआ था ा
उम्र: 66 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया ा
निधन: 9 मार्च 2023 गुरुग्राम ,हरियाणा ,भारत
निधन का कारण:इनका निधन हार्ट अटैक के कारण हुआ है ा इनका निधन जब हुआ तब बो गुरुग्राम आए हुए थे ा
जहाँ उनकी तबियत बिगड़ी और उन्हें बचाया नहीं जा सका ा जिससे उनका निधन हो गया ा
उनकी आखरी फिल्म : इनकी आखरी फिल्म छत्रीबाली रिलीज़ हुई थी ा जबकि दुनियां छोड़ चुके सतीश कौशिक अब कंगना रनौत की फिल्म इमरजेन्सी में नजर आएंगे , इस फिल्म में इन्होने पूर्व रक्षामंत्री जगजीवन राम का किरदार निभाया है ा